पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब के इकलौते पार्क की दशा को अब जल्द सुधारा जाएगा. दरअसल लंबे समय से पार्क की हालत खस्ता थी जिसकी वजह से लोग प पार्क में नहीं पा रहे थे और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन ईटीवी भारत के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद नगर परिषद पांवटा साहिब की टीम ने पार्क की निरीक्षण किया और पार्क की दयनीय हालत को जल्द सुधारने की बात कही.
नगर परिषद टीम ने पार्क का दौरा किया
बता दें कि बीते कई वर्षों से लोग लगातार पांवटा साहिब के सौंदर्यकरण के लिए पार्क बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन आज दिन तक यहां कोई नया पार्क नहीं बनवाया गया और जो इकलौता पार्क यहां है वो भी दयनीय हालत में था. वहीं, अब नगर परिषद नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया ने पार्क का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि पार्क की हालत को जल्द सुधारा जाएगा जिसमें टूटे हुए झूले, पार्क में लगे कूड़े के ढेर को हटाया जाएगा है और पार्क की स्थिति को सुधारा जाएगा. ताकि यहां आने वाले बच्चों और बुजुर्गों को अच्छा समय व्यतीत करने के लिए साफ सुथरा वातारण मिल सके.
जल्द सुधरेगी पार्क की दशा
वहीं, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी और चेयरपर्सन निर्मल कौर के साथ मिलकर पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पार्क का सौंदर्यकरण करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा बच्चों को खेलने के लिए झूलों की सुविधा दी जाएगी. साथ ही एक्यूप्रेशर ट्रैक और बाहर से आने वाले लोगों के लिए कैंटीन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्क का कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्दी ही लोगों को बेहरार सुविधाएं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद