पांवटा साहिब: नगर परिषद चुनाव नामांकन के तीसरे दिन भाजपा कांग्रेस समर्थित सहित कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व पहले दिन 5 व दूसरे दिन 26 ने नामांकन दाखिल किया था.
बता दें कि पिछले 25 सालों से वार्ड नंबर 8 में भाजपा का दबदबा है. वहीं, वार्ड नंबर 12 में भी भाजपा का पिछले कई वर्षों से दबदबा है. ऐसे में शिक्षक और डॉक्टर का रणभूमि में उतरने पर मुकाबला और रोमांचक होने वाला है.
वहीं, पांवटा एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि आज 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. नगर परिषद के 13 वार्डों में कुल मिलाकर 39 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.