पांवटा साहिब/सिरमौर: कोरोना संकट के बीच एक बार फिर से उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में बुधवार गिरी नदी के पास माइनिंग विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध खनन कर रहे दो टेक्ट्ररों से वसूला नौ हजार का जुर्माना वसूल किया.
माइनिंग विभाग इंस्पेक्टर मंगतराम ने अवैध खनन कर रहे दो टेक्ट्ररों पर कार्रवाई की और नदियों नालों से दूर रहने की हिदायत दी. बीते कुछ दिनों से गिरी नदी और यमुना नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन का कार्य चल रहा था.
वहीं, माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार सुबह से लेकर शाम तक नदियों के किनारे खनन कर रहे ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की गई. उनकी पूरी टीम गिरी नदी और यमुना नदी पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जाल बिछा रही है.
उन्होंने कहा कि दो ट्रैक्टर नदी के किनारे खनन करते हुए पकड़े गए, इनसे माइनिंग विभाग ने नौ हजार का जुर्माना वसूला. साथ ही उन्हें नदियों नालों से दूर रहने की हिदायत भी दी. माइनिंग विभाग के अधिकारी ने कहा की जो भी खनन करता हुआ पकड़ा जाएगा उन पर सख्ती से माइनिंग विभाग निपटेगा.
बता दें कि स्थानीय लोग अवैध खनन को लेकर प्रशासन से लगातार शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई. वहीं, पुलिस प्रशासन भी खनन माफिया पर कार्रवाई समय-समय पर करता रहता है. जिस वजह से पांवटा में आए दिन अवैध खनन कर के मामले सामने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: IGMC में यूरोलॉजी विभाग का पूरा स्टाफ किया गया क्वारंटाइन, विभाग के HOD आए थे कोरोना पॉजिटिव