पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक गोवंश की हत्या पर हिंदू संगठन उग्र हो गए हैं. मामला पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा का है. जिसके बाद पुरुवाला थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने नारेबाजी भी की है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष दीपक भंडारी और बजरंग दल के प्रखंड सुरक्षा प्रमुख शशि पाल पांवटा साहिब ने बताया कि गिरी में क्रशर के पास एक गोवंश बछड़े की हत्या की गई है. जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुरुवाला के बाहर हिंदू संगठनों के युवा पहुंचे, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए पुरूवाला थाने से आरोपी व्यक्ति को पांवटा थाना पहुंचा दिया गया है. फिलहाल सभी हिंदू संगठन इकट्ठा होकर पांवटा थाने की ओर रुख कर रहे हैं और वहां पता किया जाएगा. किन धाराओं के तहत आरोपियों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड सुरक्षा प्रमुख पांवटा साहिब ने बताया कि इस तरह की गोवंश हत्या करने पर सख्त से सख्त कानून लागू करना चाहिए पुलिस को भी बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले माजरा में भी इस तरह की एक कट्टे की हत्या कर दी गई थी. हालांकि वहां पर पहले गोवंश की हत्या की अफवाह फैल गई थी. जिसके कारण माहौल और अधिक तनावपूर्ण बन गया था. वहां पर भी काफी हंगामा और आगजनी भी हुई थी. बता दें कि इस वक्त कांवड़ यात्रा चली हुई है. हालात बेहद संवेदनशील हैं. बता दें कि इस तरह के मामले बेहद संवेदनशील होते हैं. पुलिस अधिकारियों ने भी सभी हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि वह संयम रखें. कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी प्रयासरत हैं. ऐसे में किसी भी तरह का उग्र प्रदर्शन जांच में बाधा डाल सकता है.
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं, सिरमौर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है 'पुलिस थाना पुरुवाला में गोवंश को काटे जाने के मामले में पुलिस थाना पुरुवाला जिला सिरमौर में U/S 429, 153 (A), 34 IPC व 8 HP Prohibition of cow slaughter act में मुकदमा दर्ज किया गया है व इसमें शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों को भी तलाश किया जा रहा है. जो जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. आम जनता से जिला सिरमौर पुलिस की अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें व शांति रखकर पुलिस का सहयोग करें.
'गोवंश हत्या के मामले को अंजाम देने वालों पर हो सख्त से सख्त कार्रवाई': उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आने वाले मानपुर देवड़ा में गोवंश हत्या के मामले की घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घोर निंदनीय काम को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों. यह बात पूर्व प्रदेश ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान में पांवटा साहिब से भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर कही. सुखराम चौधरी ने एसपी सिरमौर और डीएसपी पांवटा साहिब से निवेदन किया है कि इस मामले को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अन्यथा पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए निंदनीय बात है. जिन लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा क्षेत्र में ना हों. उन्होंने स्थानीय प्रशासन विशेषकर एसपी सिरमौर से निवेदन किया है कि वह मामले में तुरंत कार्रवाई करें, ताकि क्षेत्र का माहौल खराब ना हो.
ये भी पढ़ें- Illegal mosque in Parashar: हिमाचल प्रदेश के पराशर में तोड़ी गई तथाकथित अवैध मस्जिद