पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए युवा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ खुद सड़कों पर उतर कर हालातों का जायजा लिया.
शुक्रवार देर शाम पांवटा देवी नगर शनि मंदिर के समीप लंबा जाम लगने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान 15 मिनट तक 108 एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. इस खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया.
पांवटा युवा थाना प्रभारी ने यातायात का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शनिवार युवा थाना प्रभारी संजय शर्मा खुद विश्वकर्मा चौक अपने पूरे दलबल के साथ ट्रक चालकों पर शिकंजा कसने के लिए खुद आगे आए और नो एंट्री में उत्तराखंड और पांवटा क्रेशर से आ रहे ट्रक चालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू की. वहीं, पुलिस के इस सख्त रवैया के बाद शहर में ट्रक चालकों में खलबली मच गई है.
पुलिस के सख्त रवैए से रविवार को जाम की स्थिति से भी लोगों को निजात मिली. वहीं, शनिवार को पांवटा पुलिस टीम ने 40 छोटे-बड़े वाहनों का चालान काटकर 15,000 के लगभग जुर्माना वसूला. पुलिस सुबह से लगातार ट्रक चालकों पर शिकंजा कसते हुए सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. शहर में यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पुलिस टीम की रणनीति बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना के साथ चिकनगुनिया का खतरा, यहां जानिए कारण, लक्षण और बचाव
ये भी पढ़ें: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुर्घटना में घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल