नाहन: विधानसभा उपचुनाव 55 पच्छाद के दौरान पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखने के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी केंद्र (एमसीएमसी) व मीडिया केंद्र जिला लोक संपर्क अधिकारी नाहन कार्यालय में स्थापित किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी केंद्र में 7 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो क्रमवार इस केंद्र में ड्यूटी देंगे. उन्होंने कहा कि एमसीएमसी समिति ने विभिन्न न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों एवं पेड न्यूज का गहनता से आकलन किया जाएगा, जिसकी सूचना प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र पर भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि विधानसभा उपचुनाव से संबंधित सभी सूचनाएं भी मीडिया कर्मियों को स्थापित मीडिया केंद्र से प्रेषित की जाएगी, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों का व्यापक प्रचार हो सके.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी न कहा कि जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित मीडिया केंद्र का दूरभाष नंबर 01702-225024 है, जिस पर चुनाव संबंधी जानकारी कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है.