नाहन: नाहन में सोनी से ज्वेलरी खरीद कर ऑनलाइन रुपये देने की बात कह कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, 18 मार्च को आरोपी अभिषेक सोतिया नाम का एक व्यक्ति ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले संजीव की दुकान पर आया और रेणुका मंदिर में सुखना देने के नाम पर एक गले का हार, एक जोड़ी कांटे व लेडीज रिंग खरीदी. आभूषण खरीदने के बाद आरोपी पीड़ित संजीव को ऑनलाइन ही एक लाख 24 हजार रुपये देने की बात कहकर चला गया.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.