नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ में एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा सोलन-नेरीपुल सड़क मार्ग पर शलैच कैंची के समीप पेश आया. जानकारी के अनुसार यह हादसा तीन दिन पहले हुआ था, जिसकी सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस चौकी शिलाबाग को सोमवार सुबह सूचना मिली कि शलैच कैंची के समीप एक मारुति कार नंबर-एचपी16ए-0116 खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अजीत सिंह निवासी ठारू के रूप में हुई है, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर (Rajgarh DSP Bhishma Thakur) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक अजीत सिंह सोलन में अपना क्लीनिक चलाता था और 29 अक्टूबर को सोलन से घर की तरफ आया था. मगर वह उस दिन घर नहीं पहुंचा था. 29 अक्टूबर की रात को ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसकी किसी को कोई सूचना नहीं मिली. डीएसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने रविवार को पुलिस चौकी शिलाबाग में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
डीएसपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच की जा रही है. दूसरी तरफ राजगढ़ के एसडीएम सुरेंद्र मोहन (Rajgarh SDM Surendra Mohan) ने प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी सहायता भी प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में फंदे में खुद ही फंस गया 'शिकारी', भेजा गया रिहैबिलिटेशन सेंटर शिमला
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता! मनाली में 2 किलो से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार