पांवटा साहिबः जिला के पांवटा साहिब के अंतर्गत रामपुर घाट में बिजली लाइन की मरम्मत करते समय खंभे पर चढ़े एक युवक को करंट लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे में करंट लगते ही युवक खंभे से नीचे गिर गया. पीड़ित की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय आदिल पुत्र अनवर निवासी सहारनपुर निवासी बिजली ठेकेदार के पास काम करता था. पांवटा साहिब में रविवार को बिजली शट डाउन करने के बाद युवक खंभे पर बिजली ठीक करने चढ़ा था.
मामले की पुष्टि करते हुए सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि युवक के पेट पर जलने के निशान थे और युवक को जोरदार करंट का झटका लगा था. प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि युवक ठेकेदार के अंतर काम करता था और युवक को पीजीआई में भर्ती करवा दिया गया है और फिलहाल युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.