नाहन: जिला सिरमौर के होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे व रेस्टोरेंट इत्यादि पर्यटन इकाइयों से जुड़े मालिकों के लिए बचत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक होटल, रेस्टोरेंट और होम स्टे मालिकों ने हिस्सा लिया.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, रेस्टोरेंट के दोबारा संचालन के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पर्यटन इकाईयों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके साथ ही समाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजेशन और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
डीसी सिरमौर ने बताया कि संबंधित जगहों पर आने वाले हर शख्स का रिकॉर्ड रखना होगा. एक रूम में एक ही व्यक्ति रखने की अनुमति होगी. एक कमरे में दो व्यक्तियों के ठहरने पर दोनों के बीच की दूरी 2 मीटर की दूरी होनी चाहिए. कॉमन डाइनिंग की अनुमति नहीं होगी, जबकि रूम सर्विस मान्य होगी. स्टाफ को भी क्या-क्या सावधानियां रखनी है इसे लेकर भी जानकारी दी गई है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना आवश्यक होगा.
डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद ही संबंधित इकाइयों को खोलने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि होटल, गेस्ट हाउस, होमस्टे व रेस्टोरेंट को खोलने से पहले प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें पर्यटन इकाइयों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि सिरमौर जिला में 120 के आसपास होटल व लगभग 50 होम स्टे पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत हैं, जिनकी एसओपी शीघ्र ही आने वाली है. इसी के तहत उनकी एडवांस तैयारियों को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.