नाहन: श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संगड़ाह पुलिस ने हरिपुरधार के पास एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 670 ग्राम चरस व्यक्ति के पास से बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पुलिस चौकी हरिपुरधार की टीम गश्त के दौरान कुपवी सड़क पर दियुड़ी मोड़ (रौधार) के पास मौजूद थी. इसी बीच खड़ाह गांव की तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का बोरा उठाकर हरिपुरधार की तरफ आ रहा था, लेकिन मोड़ पर अचानक पुलिस टीम को देखकर घबराकर पीछे मुड़ने लगा. शक होने पर पुलिस टीम ने व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ कर तलाशी ली तो 670 ग्राम चरस मिली.
आरोपी की पहचान निक्काराम निवासी गांव बौरा तहसील कुपवी, जिला शिमला के तौर पर की गई. इस पर पुलिस थाना संगड़ाह में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. एसपी डॉ. केसी शर्मा ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम