पांवटा पुलिस: पांवटा साहिब पुलिस इन दिनों लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पांवटा पुलिस टीम में 3.73 ग्राम चिट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार ऋषि, उम्र 21 साल पांवटा साहिब निवासी कृपालशिला के वार्ड नंबर 10 में देवीनगर डीएवी स्कूल ग्राउंड के पास सरेआम खुले में आम के पेड़ के नीचे स्मैक/चिट्टा बेच रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है.
दरअसल एएसआई प्रकाश चंद ने देखा की एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग रहा था. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और पूछे जाने पर व्यक्ति घबरा गया. पुलिस की ओर से आरोपी की तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान ऋषि की जेब से ट्रांसपेरेंट पॉलीथीन में 3.73 स्मैक/चिट्टा पाया गया.
पुलिस ने पांवटा साहिब थाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 3.73 ग्राम के साथ एक आरोपी को दबोच लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: पांवटा के संवेदनशील नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा, SP ने दिए ये निर्देश