सिरमौर: प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार के दिन बकरीद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय नाहन में भी बकरीद का पर्व मनाया गया.
ईद की नमाज नाहन की मस्जिदों में अदा की गई. ईद के मौके पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में हजारों लोगों ने एक साथ देश व प्रदेश में अमन चैन के लिए हाथ उठाए. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी.
बता दें कि बकरीद को कुर्बानी का पर्व माना जाता है. इसी लिए ईद की नमाज के बाद बकरों की कुर्बानी दी जाती है. नाहन शहर सहित सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों में भी ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष याकूब बेग ने बताया कि ईद उल अजाह कुर्बानी का प्रतीक है वह पूरे धार्मिक भावना के साथ मनाया जाता है. बकरीद देश पर कुर्बानी समाज के लिए कुर्बानी देने का संदेश देती है.