पांवटा साहिब: कोरोना वायरस का डर लोगों के दिलों दिमाग में बैठ चुका है. जिसके चलते शुक्रवार देर रात पावटा साहिब के बातापुल समीप पीजी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्रशासन के डीएसपी व एसडीएम पीजी को क्वारनटीन सेंटर बनाने की बात करने पहुंचे, ताकि जमात से पहुंचे व अन्य लोगों को सुविधा देने के लिए पीजी में रखा जाए.
गांव के लोगों ने बस के अंदर जब लोग देखे तो गांव के लोग एकजुट होकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में पहले भी दो मौत हो चुकी हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस अपना जाल बिछा रहा है. ऐसे में गांव के लोग भी काफी परेशान हैं.
गांव के लोगों का कहना है कि पीजी में क्वारंटीन सेंटर ना बनाया जाए नहीं तो यहां के गांव को कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बन सकता है. पांवटा साहिब में 107 लोगों को क्वारंटीन में रखा जा रहा है. इसके अलावा जो लोग जमात से भी पहुंचे थे उन्हें भी क्वारंटीन सेंटर में डाला जा रहा है. कम सुविधा होने की वजह से प्रशासन द्वारा इन्हें पीजी में रखा जाना था, लेकिन लोगों के हंगामा करने के बाद प्रशासन को रात को सभी को नाहन क्वारंटीन सेंटर भेजना पड़ा.
ये भी पढ़ें- जीरो बजट खेती से किसान हो रहे मालामाल, हाथों हाथ हो रही सब्जियों और अनाज की बिक्री