पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में शुक्रवार को एसजीपीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगवाल ने एनआरआई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. किया. इस भवन के निर्माण से विदेशों बाहरी राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिलेगी.
एसजीपीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगवाल ने बताया कि गुरु के चरणों में जो भी नमन करने के लिए पहुंच रहे हैं, उन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. एनआरआई बिल्डिंग में 40 कमरे बिल्कुल तैयार कर दिए गए हैं और अन्य कमरे भी जल्द पूरे कर दिए जाएंगे.
गोविंद सिंह लोंगवाल ने कहा कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब को और अधिक सुंदर बनाने के लिए बहुत से कार्य किए जा रहे हैं. इस भवन के तैयार होने से श्रद्धालुओं यहां ठहरने में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में अवैध खनन माफिया पर कसेगा शिकंजा, डीसी ने जारी किए सख्त निर्देश