राजगढ़ः पच्छाद विधानसभा क्षेत्र व राजगढ़ के रासू मांदर क्षेत्र में एक बार फिर से बिजली गुल हो गयी है. पिछले 5 दिन से लोग बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं. अभी कुछ माह पूर्व ही लोग लगभग दो सप्ताह तक बिजली गुल होने की समस्या से जूझ चुके हैं और एक बार फिर से पूरा क्षेत्र अंधेरे में है.
टाली भुज्जल, माटल बखोग ,कोटी पधोग के सैकड़ों गांव मे पूरी तरह ब्लैक आउट है. क्षेत्र के लोगों में सरकार व बिजली विभाग के प्रति भारी रोष पनप रहा है. समस्या का निवारण नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. लोगों का कहना है कि मौसम खराब होते ही बिजली गुल हो जाती है, जबकी साथ लगते शिमला जिला में बर्फबारी में भी बिजली सुचारू रूप से जारी रहती है. लोगों का कहना है कि बिजली न होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ही बाधित हो रही है, लोकमित्र और पंचायतों के सभी कार्य भी ठप्प पड़े हैं.
स्थानीय निवासी अमन नेगी ने बताया की इस विषय में सांसद, विधायक और विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन आश्वासन के अतिरिक्त लोगों को कुछ नही मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर भी भड़के लोग
लोग सोशल मीडिया पर भी भड़ास निकाल रहे हैं और विधायक से क्षेत्र का नाम बदल कर अंधेर नगरी करने जैसे तंज कस रहे हैं. लोगों ने कहा कि यदि दो दिन में समस्या का निवारण नहीं किया गया तो विभाग व सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
सहायक अभियंता ने दी जानकारी
इस विषय में सहायक अभियंता बिजली विभाग राजगढ़ आदर्श वर्मा ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से समस्या आ रही है. वह स्वयं मौके पर हैं और जल्द समस्या का निवारण किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः जल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा