नाहन: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही हरियाणा की तर्ज पर नई स्पोट्स पॉलिसी लाई जाएगी. इसके साथ ही हर क्षेत्र व हर जिले में खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी एक पालिसी तैयार की जाएगी. ये बात शनिवार को लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नाहन दौरे के दौरान कही. उन्होंने कहा कि खेल विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह हरियाणा का मॉडल पढ़ें, क्योंकि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं और मेडल भी लाते हैं.
उन्होंने कहा कि आगामी बजट के बाद प्रदेश सरकार एक नई स्पोट्स पालिसी लेकर आ रही है, जिसे जल्द इम्लीमेंट किया जाएगा. साथ ही हर क्षेत्र व हर जिले में खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी एक पालिसी लाई जाएगी. इसमें स्थानीय क्षेत्र का नाम रोशन करने वालों के नाम पर मैदान या आधारभूत ढांचा दिया जाएगा. लोगों की सहभागिता भी इसमें ली जाएगी, क्योंकि आज प्रदेश की वित्तिय स्थिति ठीक नहीं है.
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद वह हर क्षेत्र में जाकर वास्तविक पस्थितियों की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं, ताकि आने वाले बजट में किस तरह से विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है, उस दिशा में काम किया जा सके. वह जल्द ही हर विधानसभा क्षेत्र का विस्तृत दौर करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही नाहन में लोक निर्माण विभाग के एसई का खाली पर भी भर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शुरूआती तौर पर एक रूरल ओलंपियाड हिमाचल प्रदेश में सरकार करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी विशेष रूप से बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छतीसगढ़, राजस्थान व हरियाणा में बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया जाता है, उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी एक एनुवल स्पोटिंग केलेंडर बनाया जाएगा. इससे पूर्व नाहन पहुंचने पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का 5 साल का कार्यकाल नहीं होने वाला पूरा, सत्ता में काबिज होगी भाजपा: जयराम ठाकुर