नाहन: नेशनल हाइवे चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून 7 (NH 7) पर जिला मुख्यालय नाहन से करीब 8 किलोमीटर दूर खजुरना क्षेत्र में मारकंडा नदी पर निर्माणाधीन नया पुल करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हो (New bridge on Markanda river in Khajurna) जाएगा. इन दिनों पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. 180 मीटर लंबे प्रस्ताावित नए पुल के तैयार होने के बाद हाइवे पर करीब 400 मीटर की दूरी कम हो जाएगी. पुल का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन मंडल के माध्यम से करवाया जा रहा है.
नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन मंडल के एक्सईएन प्रमोद उप्रेती ने बताया कि खजुरना में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. साढ़े 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन यह पुल डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे हाइवे पर वाहनों की एप्रोच भी बिल्कुल सीधी हो जाएगी. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद ही पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
उन्होंने बताया कि खजुरना में ही वर्तमान में स्थित पुराना आर्ट ब्रिज काफी पुराना हो चुका है.
इसकी मरम्मत करना भी काफी महंगा था. तीखा मोड़ होने की वजह से सड़क हादसों का भी खतरा बना रहता है. लिहाजा नए पुल से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. बता दें कि वर्तमान में खजुरना में ही मारकंडा नदी पर स्थित दशकों पुराना आर्ट ब्रिज जर्जर हालत में पहुंच चुका हैं. यह आर्ट ब्रिज चौड़ाई में कम होने के कारण काफी तंग भी है. हरिद्वार, देहरादून, पांवटा साहिब, चंडीगढ़, शिमला, नाहन आदि के लिए हजारों की संख्या में रोजाना छोटे-बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही इसी ब्रिज से हो रही है.
वाहनों का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. ऐसे में आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतें भी पेश आ रही हैं. पुराने आर्ट ब्रिज के लिए नेशनल हाइवे पर दोनों छोरों पर तीखे मोड़ हैं. ऐसे में कई बार यहां हादसे भी हो चुके हैं. इसके अलावा आर्ट ब्रिज को पैदल क्रॉस करने के लिए भी लोगों की सुविधा के लिए कोई फुटपाथ नहीं हैं. चौड़ाई कम होने से राहगीरों के लिए भी पुल पर खतरा बढ़ जाता है. इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नए पुल का निर्माण करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर अपने ननिहाल पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, रिश्तेदारों से मिलने के बाद चंडीगढ़ हुई रवाना