ETV Bharat / state

मेडिकल काॅलेज नाहन को MBBS के 5वें बैच की मिली मंजूरी, LOP जारी

मेडिकल काॅलेज नाहन में एमबीबीएस के 5वें बैच को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मंजूरी दे दी है. अब नए प्रशिक्षु चिकित्सकों को कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा.

Nahan  Medical College
नाहन मेडिकल काॅलेज
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 9:53 AM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन में एमबीबीएस के 5वें बैच को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मंजूरी दे दी है. बीते माह 22 सितंबर को एनएमसी की ओर से किए गए वर्चुअल निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज को लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी कर दिया गया है. लिहाजा अब एबीबीएस के 5वें एवं अंतिम बैच को शुरू करने को मंजूरी मिल गई है.

दरअसल, मेडिकल कॉलेज नाहन में नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नए अभ्यर्थियों के 120 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे. इनमें 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के लिए आरक्षित हैं, जबकि 20 फीसदी सीटें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए रखी गई हैं.

वीडियो.

मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रु ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नाहन मेडिकल कॉलेज को पांचवां बैच शुरू करने के लिए एलओपी जारी कर दी है. अब नए प्रशिक्षु चिकित्सकों को कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा.

प्रिंसिपल ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक आपत्ति भी लगाई है, जिसमें कहा गया है कि क्या मेडिकल कॉलेज के पास अपनी कोविड-19 लैब है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान ही मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब स्थापित की गई है, जिसमें रोजाना कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं. इसको लेकर एनएमसी को जल्द पत्र भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते माह नेशनल मेडिकल कमीशन ने कॉलेज का ऑनलाइन निरीक्षण किया था, जिसमें पुरानी कमियों को दुरुस्त करने संबंधी जानकारी मांगी गई थी.मेडिकल कॉलेज ने सभी खामियों को दूर कर लिया था, जिसके बाद ही पांचवें बैच को मंजूरी मिली है.

प्रिंसिपल ने बताया कि बैच की मंजूरी के लिए मुख्य तौर पर कॉलेज में फैकल्टी और स्टाफ की स्थिति के साथ-साथ लैब, लाइब्रेरी और म्यूजियम आदि की स्थिति जांची जाती है. इसके बाद ही बैच को लेकर मंजूरी दी जाती है. यदि मेडिकल कॉलेज में कोविड लैब आदि की व्यवस्था नहीं है, तो बैच को मंजूरी मिलना काफी मुश्किल है. उन्होंने खुशी जताई कि मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के बाद 5वां बैच शुरू कर दिया जाएगा.
कुल मिलाकर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा एमबीबीएस के 5वें बैच की मंजूरी मिलने के बाद अब नाहन मेडिकल काॅलेज में 120 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे.

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन में एमबीबीएस के 5वें बैच को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मंजूरी दे दी है. बीते माह 22 सितंबर को एनएमसी की ओर से किए गए वर्चुअल निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज को लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी कर दिया गया है. लिहाजा अब एबीबीएस के 5वें एवं अंतिम बैच को शुरू करने को मंजूरी मिल गई है.

दरअसल, मेडिकल कॉलेज नाहन में नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नए अभ्यर्थियों के 120 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे. इनमें 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के लिए आरक्षित हैं, जबकि 20 फीसदी सीटें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए रखी गई हैं.

वीडियो.

मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रु ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नाहन मेडिकल कॉलेज को पांचवां बैच शुरू करने के लिए एलओपी जारी कर दी है. अब नए प्रशिक्षु चिकित्सकों को कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा.

प्रिंसिपल ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक आपत्ति भी लगाई है, जिसमें कहा गया है कि क्या मेडिकल कॉलेज के पास अपनी कोविड-19 लैब है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान ही मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब स्थापित की गई है, जिसमें रोजाना कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं. इसको लेकर एनएमसी को जल्द पत्र भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते माह नेशनल मेडिकल कमीशन ने कॉलेज का ऑनलाइन निरीक्षण किया था, जिसमें पुरानी कमियों को दुरुस्त करने संबंधी जानकारी मांगी गई थी.मेडिकल कॉलेज ने सभी खामियों को दूर कर लिया था, जिसके बाद ही पांचवें बैच को मंजूरी मिली है.

प्रिंसिपल ने बताया कि बैच की मंजूरी के लिए मुख्य तौर पर कॉलेज में फैकल्टी और स्टाफ की स्थिति के साथ-साथ लैब, लाइब्रेरी और म्यूजियम आदि की स्थिति जांची जाती है. इसके बाद ही बैच को लेकर मंजूरी दी जाती है. यदि मेडिकल कॉलेज में कोविड लैब आदि की व्यवस्था नहीं है, तो बैच को मंजूरी मिलना काफी मुश्किल है. उन्होंने खुशी जताई कि मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के बाद 5वां बैच शुरू कर दिया जाएगा.
कुल मिलाकर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा एमबीबीएस के 5वें बैच की मंजूरी मिलने के बाद अब नाहन मेडिकल काॅलेज में 120 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे.

Last Updated : Oct 21, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.