पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे-707 पर सतौन के समीप कच्ची ढांक पर लगभग 200 मीटर सड़क धंस कर गिरी नदी में समा गई. लगभग साढ़े दस बजे लैंड स्लाइड शुरू हुआ था. लैंड स्लाइड लगातार जारी है और सड़क लगातार लगातार टूट रही है.
सड़क टूटने से लगभग 2 किलोमीटर ऊंची ढांक बन गई है और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. सैकड़ों यात्री और व्यापारी जहां के तहां फंस गए हैं. विभाग के एसडीओ ने जानकारी दी है कि अगले एक 15 से 20 दिनों तक सड़क मार्ग बहाल होने के आसार नहीं हैं. देश के प्रमुख चूना पत्थर मंडियों में से एक सतौन चूना पत्थर मंडी का व्यापार बिल्कुल ठप्प हो गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सतौन के समीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां कच्ची ढाक के समीप रविवार सुबह से ही सड़क में दरारें पड़ गई थी. कुछ ही घंटों में दरारें बढ़कर बड़ी ढांक में परिवर्तित हो गई. कई घंटों से मलबा गिरना लगातार जारी रहा.
इसका नतीजा यह हुआ सड़क लगभग 20 मीटर नीचे धंस गई, वहीं सड़क का धंसना लगातार जारी है. स्लाइड से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का लगभग 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है और क्षतिग्रस्त हिस्से से लगता बाकी हिस्सा भी तिल-तिल कर धंसता जा रहा है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ दरकने से नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है और सड़क मार्ग जल्द बहाल होने के कोई आसार नहीं है. विभाग के इंजीनियरों का भी मानना है कि सड़क मार्ग बहाल होने में 10 से 15 दिन या इससे भी अधिक समय लग सकता है.
राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की वजह से यात्री वैकल्पिक मार्गों से पैदल गंतव्य तक पहुंच रहे हैं, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने से देश की सबसे बड़ी चूना पत्थर मंडियों में से एक सतौन चूना मंडी को बड़ा होने का भय है. ऐसे में व्यापारियों को बहुत अधिक नुकसान होने की चिंता सता रही है. व्यापारी वर्ग मांग कर रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द बहाल किया जाए.
ये भी पढ़ें- जस्टिस एल नारायण स्वामी बणे हिमाचल हाईकोर्ट रे 25वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाले दिलाई शपथ