नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा लागू कर्फ्यू में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कई लोग घरों में रहने को तैयार नहीं हैं. यहां तक की कुछ लोग पुलिस से बदसलूकी पर भी उतर आए हैं.
ऐसे ही कुछ मामले जिला मुख्यालय नाहन में भी सामने आए हैं. कर्फ्यू के पहले दिन नाहन में बेवजह घरों से बाहर निकले युवाओं की पुलिस ने जहां खातिरदारी की, वहीं उन्हें मुर्गा बनाते हुए सबक भी सिखाया.
बता दें कि नाहन के चौगान मैदान के समीप दो युवा बेवजह ही जब घरों से बाहर निकले, तो नाके पर तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें रोका और सही जवाब न मिलने पर दोनों युवाओं की पुलिस ने जमकर खातिरदारी की.
वहीं, मुर्गे व उठक-बैठक लगाकर सबक सिखाया. वहीं एक अन्य मामले में गुन्नूघाट में भी युवा को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर सजा देते हुए पुलिस चौकी पहुंचाया.
पुलिस भी इस बात को बखूबी समझ रही है कि जब तक सख्ती को नहीं बढ़ाया जाएगा, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को नहीं लड़ा जा सकता. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भी जनता पुलिस से सख्त रवैया अपनाने की मांग कर रही है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कर्फ्यू के बीच घरों से बाहर न निकलें, अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी. बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू को लागू किया है.
प्रशासन व पुलिस लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है, बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं, जिनके खिलाफ अब पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है.
पढे़ंः मनमाने दाम पर सामान बेचने पर कार्रवाई, विभाग ने जब्त की 605 किलोग्राम फल व सब्जी