नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले से चोरी पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में हरियाणा के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में बाप-बेटे हैं. हरियाणा में भी बाप-बेटे के खिलाफ अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल, पिछले 1 जून को शिकायतकर्ता शमशेर खान निवासी नाहन ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 31 मई की रात को उसने अपनी पिकअप नंबर एच.पी.71-0504 नंबर की गाड़ी को गोविंदगढ़ मोहल्ला के पार्क के सामने खड़ा किया था. अगले दिन जब सुबह 6 बजे वह अपनी गाड़ी लेने पहुंचा, तो वहां से पिकअप गायब था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात: वाहन चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एस.पी. रमन कुमार मीणा ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस चौकी कच्चा टैंक और साइबर सेल नाहन की एक सयुंक टीम का गठन कर जल्द आरोपियों को दबोचने के निर्देश जारी किए. मामले में गठित टीम ने जांच में पाया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एक स्वीफ्ट डिजायर कार के माध्यम से नाहन पहुंचे थे. घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की गई पिकअप को पड़ोसी राज्य में ले जाने के लिए उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार द्वारा एस्कॉर्ट भी किया गया था.
चोरी की गई पिकअप हुआ बरामद बता दें, जांच के दौरान स्वीफ्ट कार पर लगी नंबर प्लेट भी जाली पाई गई. इस पर जांच के दौरान आई.पी.सी. की धारा 465, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. वही टीम ने साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गांव ऊखल, नारायणगढ़ हरियाणा से गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की गई पिकअप को भी बरामद कर लिया. इसके अतिरिक्त वारदात में संलिप्त स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर एच.आर.54सी-6239 को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
मामले में आरोपी 52 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र चरण सिंह और 21 वर्षीय परविंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह दोनों निवासी गांव ओखल, डाकघर लखनौरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा के रहने वाले हैं. ये दोनों आरोपी बाप-बेटा है. दोनों के खिलाफ हरियाणा में अन्य अपराधिक मामले भी दर्ज है. वही एस.पी. सिरमौर रमन कुमार मीणा ने पिकअप चोरी मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी पिता-पुत्र को अदालत में पेश किया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में चोरी, नाहन में चोरों ने उड़ाई पिकअप, घटना सीसीटीवी में कैद