नाहन: हिमाचल में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को अति आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस प्रदान की है. इसी के तहत डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन को भी सरकार द्वारा यह अति आधुनिक एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है, जो कि कोरोना काल में मरीजों के लिए बड़ी लाभदायक साबित होगी.
आधुनिक सुविधाओं से है लैस
इस एंबुलेंस की खास बात है कि यह वेंटिलेटर के साथ-साथ ऑक्सीजन से भी लैस है. एंबुलेंस में तैनात स्टाफ वेंटिलेटर व आक्सीजन इत्यादि के कार्य में निपुण है. जीवन दायिनी इस एंबुलेंस ने मेडिकल कॉलेज में कार्य भी करना शुरू कर दिया है.
आईसीयू की तर्ज पर मिलेगी सुविधा
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रु ने बताया कि सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए यह अति आधुनिक एंबुलेंस भेजी है. इसी के तहत नाहन मेडिकल कॉलेज को भी एक एंबुलेंस प्राप्त हुई है. इस एंबुलेंस में हरेक वह सुविधा उपलब्ध है, जो कि एक आईसीयू में होती है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर की सुविधा है.
एंबुलेंस में पूरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध
डॉ. एनके महेंद्रु ने बताया कि यह एंबुलेंस इसलिए काफी लाभदायक है कि यदि किसी छोटे अस्पताल से बड़े अस्पताल में शिफ्ट करना है, तो इसमें मौजूद सुविधाओं के चलते व्यक्ति की जान का रिस्क बेहद कम है. ऐसे में गंभीर हालत में शिमला या चंडीगढ़ मरीज को रेफर करने में आसानी होगी. प्रिंसिपल डॉ. महेंद्रु ने बताया कि इस अति आधुनिक सुविधा से लैस एंबुलेंस में पूरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध होता है, जिसमें फार्मासिस्ट, ओटी, चालक आदि शामिल है.
प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट निर्धारित
प्रिंसिपल डॉ. महेंद्रु ने बताया कि संबंधित एंबुलेंस को लेकर सरकार ने प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट निर्धारित किए हैं. यदि किसी के पास स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध होगा, तो उससे किराया नहीं लिया जाएगा. उम्होंने बताया कि यदि किसी प्राइवेट व्यक्ति ने एंबुलेंस का इस्तेमाल करना है, तो उसके लिए दरें निर्धारित की गई है. स्टाफ का वेतन भी सरकार ही मुहैया करवाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में 57 लोगों की कोरोना से मौत, शुक्रवार को 4533 संक्रमित हुए स्वस्थ