नाहनः नगर परिषद के ओर से नाहन को सुंदर बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर परिषद नाहन के स्वच्छता वाहनों के बेड़े में तीन नए थ्री-व्हीलर को भी शामिल किया गया है. दरअसल 10 लाख रूपए की लागत से खरीदे गए इन 3 नए थ्री-व्हीलर को मंगलवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन तीन वाहनों के स्वच्छता कार्य में शामिल होने से नाहन शहर की सफाई-व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा. साथ ही डोर-टू-डोर व गलियों के अंदर तक इन वाहनों से कूड़ा एकत्रित करने में सहायता मिलेगी.
लोगों से सहयोग की अपील
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन नगर परिषद को तीन छोटे स्वच्छता वाहनों के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन छोटे वाहनों के नगर परिषद के सफाई वाहनों के बेड़े में शामिल होने से शहर की छोटी और तंग गलियां से कूड़ा एकत्रित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने समस्त नगर के लोगों से भी आग्रह किया है कि वह कूड़ा-कचरे का सही प्रकार से निस्तारण करें और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें.
यह लोग रहे मौजूद
इससे पहले नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित अन्य पार्षदों व कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल का स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने नगर परिषद की टीम को कुछ मामलों में उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए. कार्यक्रम में सिरमौर बीजेपी के अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पार्षद योगेश गुप्ता, संध्या अग्रवाल, मधु अत्री और नीलम सैनी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा