ETV Bharat / state

नाहन में नगर परिषद के सभी 13 पार्षदों ने ली शपथ, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव टला

नाहन के एसडीएम रजनेश शर्मा ने भाजपा व कांग्रेस समर्थित दोनों ही दलों से ताल्लुक रखने वाले सभी 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका.

Nahan city council elections, नाहन नगर परिषद चुनाव
नाहन में नगर परिषद के सभी 13 पार्षदों ने ली शपथ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:38 PM IST

नाहन: नगर परिषद नाहन में सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नाहन के एसडीएम रजनेश शर्मा ने भाजपा व कांग्रेस समर्थित दोनों ही दलों से ताल्लुक रखने वाले सभी 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका.

दरअसल सभी 13 पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के बाद नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए आधे घंटे का समय दिया गया, लेकिन एसडीएम नाहन द्वारा दोपहर एक बजे तक दिए गए निर्धारित समय तक भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों से संबंध रखने वाले सभी 13 पार्षद नगर परिषद के टाउन हॉल में नहीं पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट.

फैसला मंगलवार सुबह 11 बजे होगा

लिहाजा नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव टालना पड़ा. अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फैसला मंगलवार सुबह 11 बजे होगा. दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर का नगर परिषद का अध्यक्ष बनना तय है, क्योंकि यहां अध्यक्ष का पद एससी महिला के लिए आरक्षित है, लेकिन सूत्रों की मानें तो भाजपा समर्थित नगर परिषद में उपाध्यक्ष पद के लिए पेंच अड़ा है, जिसमें दो पार्षदों की दावेदारी बताई जा रही है.

कांग्रेस समर्थित पार्षद भी शपथ ग्रहण कर अपने घरों को लौट गए

उपाध्यक्ष पद पर सहमति न बनने के कारण ही बीजेपी समर्थित पार्षद चुनाव के लिए नहीं पहुंचे. कांग्रेस के पास अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नंबर नहीं है. लिहाजा कांग्रेस समर्थित पार्षद भी शपथ ग्रहण कर अपने घरों को लौट गए.

मीडिया से बात करते हुए नाहन के एसडीएम रजनेश शर्मा ने बताया कि आज नगर परिषद के सभी नवनिर्चाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई, लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया था.

निर्धारित समय पर किसी भी नवनिर्वाचित पार्षद के न पहुंचने की वजह से अब यह चुनाव मंगलवार सुबह 11 बजे नगर परिषद के टाउन हॉल में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि हाल ही में नगर निकाय के चुनाव में भाजपा समर्थित 8 और कांग्रेस समर्थित 5 पार्षद चुनकर आए है और एक बार फिर भाजपा समर्थित नगर परिषद बनना तय है.

उपाध्यक्ष पद किसके खाते में जाता है

भाजपा समर्थित नगर परिषद में अध्यक्ष का चेहरा साफ है, लेकिन अब देखना यह होगा कि उपाध्यक्ष पद किसके खाते में जाता है. इस दौरान नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल व सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित भाजपा व कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

नाहन: नगर परिषद नाहन में सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नाहन के एसडीएम रजनेश शर्मा ने भाजपा व कांग्रेस समर्थित दोनों ही दलों से ताल्लुक रखने वाले सभी 13 नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका.

दरअसल सभी 13 पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के बाद नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए आधे घंटे का समय दिया गया, लेकिन एसडीएम नाहन द्वारा दोपहर एक बजे तक दिए गए निर्धारित समय तक भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों से संबंध रखने वाले सभी 13 पार्षद नगर परिषद के टाउन हॉल में नहीं पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट.

फैसला मंगलवार सुबह 11 बजे होगा

लिहाजा नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव टालना पड़ा. अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फैसला मंगलवार सुबह 11 बजे होगा. दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर का नगर परिषद का अध्यक्ष बनना तय है, क्योंकि यहां अध्यक्ष का पद एससी महिला के लिए आरक्षित है, लेकिन सूत्रों की मानें तो भाजपा समर्थित नगर परिषद में उपाध्यक्ष पद के लिए पेंच अड़ा है, जिसमें दो पार्षदों की दावेदारी बताई जा रही है.

कांग्रेस समर्थित पार्षद भी शपथ ग्रहण कर अपने घरों को लौट गए

उपाध्यक्ष पद पर सहमति न बनने के कारण ही बीजेपी समर्थित पार्षद चुनाव के लिए नहीं पहुंचे. कांग्रेस के पास अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नंबर नहीं है. लिहाजा कांग्रेस समर्थित पार्षद भी शपथ ग्रहण कर अपने घरों को लौट गए.

मीडिया से बात करते हुए नाहन के एसडीएम रजनेश शर्मा ने बताया कि आज नगर परिषद के सभी नवनिर्चाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई, लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया था.

निर्धारित समय पर किसी भी नवनिर्वाचित पार्षद के न पहुंचने की वजह से अब यह चुनाव मंगलवार सुबह 11 बजे नगर परिषद के टाउन हॉल में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि हाल ही में नगर निकाय के चुनाव में भाजपा समर्थित 8 और कांग्रेस समर्थित 5 पार्षद चुनकर आए है और एक बार फिर भाजपा समर्थित नगर परिषद बनना तय है.

उपाध्यक्ष पद किसके खाते में जाता है

भाजपा समर्थित नगर परिषद में अध्यक्ष का चेहरा साफ है, लेकिन अब देखना यह होगा कि उपाध्यक्ष पद किसके खाते में जाता है. इस दौरान नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल व सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित भाजपा व कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.