नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऐतिहासिक कालीस्थान तालाब के किनारे आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान नगर परिषद की अध्यक्षा सहित पार्षद और शहर के गणमान्य लोगों सहित अधिकारी भी मौजूद रहे.
डॉ. राजीव बिंदल ने कालीस्थान तालाब के किनारे पौधारोपण करने के साथ-साथ आम जनता से भी अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण संरक्षित रह सके. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर सहित अन्यों लोगों ने भी पौधारोपण किया.
इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा रखे गए वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत कालीस्थान तालाब के किनारे गंदगी के ढेर को साफ करके यहां पर जो पौधे लगाने का काम किया है, उसके लिए नगर परिषद बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी नगर परिषद द्वारा जो पौधारोपण किया गया था, वह भी निरंतर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
विधायक बिंदल ने कहा कि एक ओर जहां वन विभाग, नगर परिषद सहित सामाजिक संस्थाओं ने पौधारोपण किया, वहीं उद्यान विभाग के साथ मिलकर इस बरसात के सीजन में नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख नींबू के पौधे वितरित करके लगाने का काम किया जा रहा है. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुई खूब गहमागहमी, नए जिलाध्यक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर