नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का स्वागत किया है. साथ ही इसे देश हित में उठाया गया कदम करार दिया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है, ये सराहनीय कदम है.
बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समय रहते लॉकडाउन बढ़ा दिया है और आज उसी का नतीजा है कि अन्य देशों की अपेक्षा कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत की स्थिति अच्छी है. विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस से बहुत से लोगों की मृत्यु हो गई है.
विकसित देशों में भी तेजी से यह संक्रमण फैला है, लेकिन 130 करोड़ लोगों का भारत देश आज काफी हद तक इस महामारी से बचा है. इसके लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय है. कोरोना के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सावधानी के लिए लॉकडाउन कारगर साबित होगा और हम कोरोना के खिलाफ जंग में विजयी होंगे.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में लोगों को याद आई 'कचनार', औषधीय गुण ऐसे की आप भी हो जाएंगे मुरीद