नाहन: देश के कई राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश में भी बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पूरी सावधानी बरती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सिरमौर जिला में स्थित अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड श्री रेणुका जी में भी सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
दरअसल अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड श्री रेणुका जी में वन्य प्राणी विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रवासी पक्षियों की निगरानी बढ़ा दी है. प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखने के लिए वन प्राणी विभाग ने श्री रेणुका जी झील के किनारे बर्ड वॉचर नियुक्त कर दिए हैं, जोकि प्रवासी पक्षियों के व्यवहार पर लगातार नजर बनाए रखेंगे.
विभिन्न प्रजातियों के करीब 600 प्रवासी पक्षी पहुंचे
किसी भी किस्म के अननेचुरल व्यवहार पाए जाने पर यह कर्मचारी उच्चाधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना देंगे. बता दें कि इन दिनों श्री रेणुका जी वेटलेंट में विभिन्न प्रजातियों के करीब 600 प्रवासी पक्षी पहुंचे हुए है.
वन्य प्राणी विभाग के कार्यवाहक आरओ राकेश कुमार ने बताया कि श्री रेणुका जी में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर वन्य प्राणी विभाग गंभीर है. विभाग के कर्मी जहां खुद प्रवासी पक्षियों की निगरानी कर रहे हैं, वहीं अलग से बर्ड वॉचर भी नियुक्त किए गए है. उन्होंने कहा कि रेणुका जी वेटलैंड में अभी तक विभिन्न प्रजातियों के करीब 600 पक्षी पहुंचे है.
बड़े पैमाने पर प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं
बता दें कि श्री रेणुका जी वेटलैंड में प्रतिवर्ष साइबेरियन, सऊदी अरब, अफगानिस्तान जैसे देशों से बड़े पैमाने पर प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं, जोकि करीब 5 माह तक यहां डेरा डाले रहते हैं.