नाहनः हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड के जाने माने प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. बता दें कि मोहित चौहान हिमाचल के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मोहित चौहान को चुनाव के मद्देनजर यूथ आइकॉन घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन के आग्रह पर मोहित चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपना संदेश भेजा है.
अपने संदेश में मोहित चौहान ने कहा कि हमारे देश में चुनाव घोषित हो गए हैं. चुनाव का जो दिन होता है वो हमारी डेमोक्रेसी में बेहद अहम दिन होता है. मोहित ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्हें यूथ आइकॉन डिक्लेयर किया है. इसके चलते वह लोगों से अपील करते हैं कि वो इस बात को जांच करें कि उनके नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, यदि नाम नहीं हैं, तो तुरंत दर्ज करवाएं. अगर वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर्ड है तो अपने परिवार सहित जान पहचान वालों के नाम भी कन्फर्म करवाएं ताकि उनके नाम भी वोटर लिस्ट में दर्ज हो. लिहाजा ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.