नाहन: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच हर कोई नियमों का पालन कर रहा है. कोई एक दूसरे का हाथ बंटा रहा है और कोई अपने शौक पूरे करने में लगा है. जिला सिरमौर की रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार खेतों में हल जोत कर अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं.
शनिवार को विधायक अपने पैतृक गांव माईना में खेतों में हल जोतते हुए नजर आए पारिवारिक पृष्ठभूमि एक किसान परिवार से होने के नाते विनय कुमार अदरक के लिए अपने खेत को तैयार कर रहे है. विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच उन्हें अपने गांव में खेती करने का मौका मिला है. परिवारिक पृष्ठभूमि किसान परिवार से है और हल जोतने का काम बचपन के दिनों की याद दिला रहा है. उन्होंने कहा कि यह काम हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का एहसास दिलाता है.
विधायक ने कहा कि हम आज भी अपनी पौराणिक परंपराओं एवं संस्कृति से जुड़े हैं. यह हमारी अटूट पहाड़ी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी क्षेत्रवासी अपने घर पर ही रहें और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.