नाहन: सिरमौर जिला का पच्छाद क्षेत्र जहां सब्जी उत्पादन के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यहां अनेक ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जोकि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी स्थानों को एक दूसरे से जोड़कर और पर्यटन श्रृंखला के रूप में विकसित किया जा रहा है. पच्छाद के भुलेश्वर महादेव मंदिर के स्थान को मानगढ़ में पांडवों द्वारा निर्मित मंदिर से एक पैकेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि यहां पर पर्यटन का विकास हो सके.
धार्मिक पर्यटन को देंगे बढ़ावा
पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद को पर्यटन के तौर पर विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इन स्थानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.
विधायक रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद में पर्यटन की अनेक संभावनाओं को देखते हुए यहां पर पर्यटन विकास पर कार्य किया जा रहा है, ताकि ये स्थल धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित हो सकें.
पढ़ें: IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी