ETV Bharat / state

विधायक बिंदल ने नगर परिषद को भेंट किए 20 हजार मास्क, सबको मास्क का उपयोग करने का किया आग्रह

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस नाहन में नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षदों को 20 हजार मास्क भेंट किए. विधायक बिंदल ने कहा कि हर व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे.

nahan
फोटो
author img

By

Published : May 8, 2021, 4:20 PM IST

नाहनः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को सर्किट हाउस नाहन में नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षदों को 20 हजार मास्क भेंट किए, जिन्हें अगले 24 से 36 घंटों के बीच शहरवासियों को वितरित किया जाएगा.

इसी बीच विधायक ने भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर को भी नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर 40 हजार मास्क भेंट किए, जिन्हें अगले दो या 3 दिन में पंचायत प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को वितरित किया जाएगा.

वीडियो..

'मास्क का इस्तेमाल करें, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे'

विधायक बिंदल ने कहा कि हर व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हम सबकों मास्क पहनने के साथ जरूरी सावधानियों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय अत्यंत कठिन और विकट है, जहां हम कोरोना के कारण अपनों को लगातार खोते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में मास्क प्रमुख हथियार की तरह है और हम सबको मास्क का उपयोग अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. इसी प्रेरणा के साथ नाहन शहर के लिए 20 हजार व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 40 हजार मास्क आज वितरित किए गए है. बिंदल ने कहा कि ये मास्क नाहन के वार्डों में बांटे जाएंगे और लोगों को अधिक से अधिक मास्क लगाने और मास्क के बिना घर से न निकलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से करें फाॅलो

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन मास्क को ग्रामीणों के बीच बांटा जाएगा. बिंदल ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा को कपड़ा उपलब्ध करवाया गया है, जिन्होंने मास्क सिलाई का कार्य भी शुरू कर दिया है. इन मास्कों का अलग से वितरण किया जाएगा. विधायक बिंदल ने जिला की जनता के साथ-साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से फाॅलो करने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

नाहनः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को सर्किट हाउस नाहन में नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षदों को 20 हजार मास्क भेंट किए, जिन्हें अगले 24 से 36 घंटों के बीच शहरवासियों को वितरित किया जाएगा.

इसी बीच विधायक ने भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर को भी नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर 40 हजार मास्क भेंट किए, जिन्हें अगले दो या 3 दिन में पंचायत प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को वितरित किया जाएगा.

वीडियो..

'मास्क का इस्तेमाल करें, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे'

विधायक बिंदल ने कहा कि हर व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हम सबकों मास्क पहनने के साथ जरूरी सावधानियों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय अत्यंत कठिन और विकट है, जहां हम कोरोना के कारण अपनों को लगातार खोते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में मास्क प्रमुख हथियार की तरह है और हम सबको मास्क का उपयोग अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. इसी प्रेरणा के साथ नाहन शहर के लिए 20 हजार व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 40 हजार मास्क आज वितरित किए गए है. बिंदल ने कहा कि ये मास्क नाहन के वार्डों में बांटे जाएंगे और लोगों को अधिक से अधिक मास्क लगाने और मास्क के बिना घर से न निकलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से करें फाॅलो

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन मास्क को ग्रामीणों के बीच बांटा जाएगा. बिंदल ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा को कपड़ा उपलब्ध करवाया गया है, जिन्होंने मास्क सिलाई का कार्य भी शुरू कर दिया है. इन मास्कों का अलग से वितरण किया जाएगा. विधायक बिंदल ने जिला की जनता के साथ-साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से फाॅलो करने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.