ETV Bharat / state

विदेशी 'मेहमानों' से गुलजार हुआ आसन बैराज, 600 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों ने डाला डेरा - Asan Barrage Reserve Conservation news poanta

पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित आसन बैराज रिजर्व कंजर्वेशन इन दिनों विदेशी पक्षियों के चहचहाने से गुलजार हो गया है. इन पक्षियों को देखने के लिए आसन बैराज प्रबंधन ने एक खास तरह के चबूतरे का निर्माण भी किया है.

आसन बैराज
आसन बैराज
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:42 AM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित आसन बैराज रिजर्व कंजर्वेशन इन दिनों विदेशी पक्षियों के चहचहाने से गुलजार हो गया है. हजारों मील का फासला तय कर आए पक्षी पांवटा में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

हर साल लाखों मीलों का सफर तय कर यह पक्षी आसन बैराज में पहुंचते हैं. जहां पर इन पक्षियों के ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किया जाता है. बताया जा रहा है कि इस बार इन पक्षियों को देखने के लिए आसन बैराज प्रबंधन ने एक खास तरह के चबूतरे का निर्माण भी किया है. जिससे पक्षी प्रेमी जल्द ही पक्षियों को पास से देखने का लुत्फ भी उठा पाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

क्या कहा आसन बैराज के अधिकारी ने
आसन बैराज के अधिकारी विजयनाथ आनंद का कहना है कि मौसम में ठिठुरन तेज होते ही देश के पहले फॉरेस्ट कंजर्वेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में इन दिनों देशी, विदेशी पक्षियों का संसार बसने लगा है. साइबेरियन पक्षी सुर्खाब के साथ ही यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी डेरा जमाए हुए हैं.

विजयनाथ आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्ष पहले पांच हजार से ज्यादा पक्षी बैराज में डेरा जमा चुके हैं. चीन, पाकिस्तान, भूटान और नेपाल सहित विभिन्न देशों से आए कॉमन कूट, टफटेड, कॉमन पोचार्ड आदि रंगबिरंगे पक्षियों को आसन बैराज में नजदीक से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: वृद्ध महिला से क्रूरता मामला: 9 आरोपियों को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत, सेवानिवृत्त शिक्षक मामले में 15 को मिला पुलिस रिमांड

विजय नाथ ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह से ही आसन वेटलैंड बैराज पर देश-विदेशों से विभिन्न प्रजातियों के जल पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है, जो हर वर्ष मार्च तक डेरा जमा कर रखते हैं. गर्मियों के शुरू होते ही विदेशी मेहमान अपने देशों को लौटना शुरू हो जाते हैं.

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित आसन बैराज रिजर्व कंजर्वेशन इन दिनों विदेशी पक्षियों के चहचहाने से गुलजार हो गया है. हजारों मील का फासला तय कर आए पक्षी पांवटा में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

हर साल लाखों मीलों का सफर तय कर यह पक्षी आसन बैराज में पहुंचते हैं. जहां पर इन पक्षियों के ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किया जाता है. बताया जा रहा है कि इस बार इन पक्षियों को देखने के लिए आसन बैराज प्रबंधन ने एक खास तरह के चबूतरे का निर्माण भी किया है. जिससे पक्षी प्रेमी जल्द ही पक्षियों को पास से देखने का लुत्फ भी उठा पाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

क्या कहा आसन बैराज के अधिकारी ने
आसन बैराज के अधिकारी विजयनाथ आनंद का कहना है कि मौसम में ठिठुरन तेज होते ही देश के पहले फॉरेस्ट कंजर्वेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में इन दिनों देशी, विदेशी पक्षियों का संसार बसने लगा है. साइबेरियन पक्षी सुर्खाब के साथ ही यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी डेरा जमाए हुए हैं.

विजयनाथ आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्ष पहले पांच हजार से ज्यादा पक्षी बैराज में डेरा जमा चुके हैं. चीन, पाकिस्तान, भूटान और नेपाल सहित विभिन्न देशों से आए कॉमन कूट, टफटेड, कॉमन पोचार्ड आदि रंगबिरंगे पक्षियों को आसन बैराज में नजदीक से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: वृद्ध महिला से क्रूरता मामला: 9 आरोपियों को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत, सेवानिवृत्त शिक्षक मामले में 15 को मिला पुलिस रिमांड

विजय नाथ ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह से ही आसन वेटलैंड बैराज पर देश-विदेशों से विभिन्न प्रजातियों के जल पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है, जो हर वर्ष मार्च तक डेरा जमा कर रखते हैं. गर्मियों के शुरू होते ही विदेशी मेहमान अपने देशों को लौटना शुरू हो जाते हैं.

Intro:
पावटा साहिब विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ आसन बैराज विभिन्न राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे देखने
600 से अधिक प्रजातियों के पक्षी पहुंचे आसन बैराज
ठंड होते ही विदेशी पक्षियों का आना हुआ शुरू
आसन बैराज विदेशी परिंदों की चहचहाहट से गुलजार
डेड हजार के आसपास जल पक्षियों ने डाला डेराBody:


पांवटा साहिब के बॉर्डर के नजदीक स्थित आसन बैराज रिजर्व कंजर्वेशन इस समय विदेशी पक्षियों के शहर चाहने से गुलजार हो गया है लाखों की संख्या में विदेशों से पहुंचे पक्षियों को देखने के लिए विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैंहजारों मील का फासला तय कर उड़ कराइए पक्षी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैंपौंटा साहिब के अधिकतर लोग भी छुट्टी के दिनों में आसन बराज पर परिवार सहित घूमने जाते हैं वह स्थानीय लोग इन पक्षियों को देखने में काफी उत्सुकता दिखा रहे हैं गौरतलब है कि हर साल लाखों मिलो का हजारों मिलो का फासला तय कर यह पक्षी भी देशों से आसन विचार बिराज में पहुंचते हैं जहां पर इन पक्षियों की को ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किया जाता हैबताया जा रहा है कि इस बार इन पक्षियों को देखने के लिए आसन बैराज प्रबंधन ने एक खास तरह की चबूतरे का निर्माण भी किया है तथा बताया जा रहा है शीघ्र ही वहां पर एक इसको भी लगाया जाएगा जिससे पक्षी प्रेमी जल्द ही पक्षियों को पास से देखने का लुफ्त भी उठा पाएंगे प्रबंध उत्तराखंड प्रबंधन निगम के मैनेजर ने बताया कि लाखों की संख्या में यह पक्षी यहां पर पहुंचते हैं

क्या कहा आसन बैराज के अधिकारी ने

मौसम में ठिठुरन तेज होते ही देश के पहले फॉरेस्ट कंजरवेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में इन दिनों देशी, विदेशी पक्षियों का संसार बसने लगा है। साइबेरियन पक्षी सुर्खाब के साथ ही यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी डेरा जमाए हुए हैं।देशी, विदेशी पक्षी हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर प्रवास पर आसन झील में पहुंचने लगे हैं। जो पक्षी प्रेमियों को खूब भा रहे हैं कई वर्ष पहले पांच हजार से अधिक पक्षी बैराज में डेरा जमा चुके हैं। चीन, पाकिस्तान, भूटान और नेपाल सहित विभिन्न देशों से आए कॉमन कूट, टफटेड, कॉमन पोचार्ड आदि रंगबिरंगे पक्षियों को आसन बैराज में नजदीक से देखा जा रहे थे विजय नाथ आनंद ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह से ही आसन वेटलैंड बैराज पर देश-विदेशों से विभिन्न प्रजातियों के जल पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है, जो हर वर्ष मार्च तक डेरा जमा कर रखते हैं। गर्मियों के शुरू होते ही विदेशी मेहमान अपने देशों को लौटना शुुरू हो जाते हैं

बाइट विजय नाथ आनंद आसन बैराज अधिकारी

देश के कोने कोने से यहां पर चिपके ही पर्यटक घूमने आते हैं और इन विदेशी पक्षियों को देखकर मनोरंजन करते हैं मौके पर मौजूद पंजाब निवासी ने बताया कि क्या स्पेशल घूमने के लिए आए थे यहां की सुंदरता उन्हें भाग गई है और विदेशी पक्षियों की सुंदरता और आकृतियों को देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है दोबारा ऐसी जगह पर जरूर पहुंचेंगे

बाइट पर्यटक पंजाबConclusion:सरकार अगर टूरिज्म को बढ़ावा दे दो सरकार की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और देश विदेशियों से जो लोग इन पक्षियों के गुलजार सुनने के लिए पहुंचते हैं उनके आने से सरकार को अच्छी आमदनी और पर्यटक की सुविधाएं मिल सकती है
हिमाचल में आज भी ऐसे कई जगह हैं जहां पर विदेशी पक्षी आते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.