पांवटा साहिब: कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पाबंदियां कम की जा रही हैं. वहीं, जो मजदूर कोरोना खतरे के बीच अपने घर चले गए थे, अब फिर से उनका आना शुरू हो गया है. अगर औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में मजदूर उद्योगों में काम करने के लिए पहुंच रहे हैं.
मजदूरों की वापसी
निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर और बहराल बैरियर से यूपी-बिहार आदि राज्यों से श्रमिकों का आना शुरू हो गया है. ऐसे में उद्योगों के काम में गति आएगी. पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर तैनात ब्लॉक ऑफिसर की टीम से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रोजाना पड़ोसी राज्यों से 700 से 800 लोगों का आगमन हो रहा है. इनमें सैकड़ों की तादाद में मजदूर पहुंच रहे हैं.
ब्लॉक ऑफिसर ने बताया कि पड़ोसी राज्य से आ रहे लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होते ही मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था और हजारों मजदूर अपने घर चले गए थे.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के स्कोर पर कोर ग्रुप में मंथन, उपचुनाव और मिशन रिपीट की रणनीति भी होगी फाइनल