नाहनः पीसीसी चीफ रहे सुखविंद्र सिंह सुक्खू व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आपसी तनातनी तो जग-जाहिर रही है, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निशाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर भी रहे हैं. अब युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह हमारे आदरणीय नेता हैं और हम सब उनका सम्मान करते हैं. वीरभद्र सिंह ने किस मंशा व किस पहलू को देखते हुए यह बयान दिया है, इसके बारे में वो ही भलि-भांति जान सकते हैं. पांवटा साहिब से किरनेश जंग को हरवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत सच्चाई पांवटा साहिब की जनता भलि-भांति जानती है कि किसने गलत काम किया है और किसने नहीं. इससे अधिक मनीष ठाकुर ने कुछ नहीं कहा.
कुल मिलाकर साफ है कि कहीं न कहीं वीरभद्र सिंह ने मनीष ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के बीच यह जंग आने वाले दिनों में क्या रंग दिखाती है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया है जिसने पांवटा साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार किरनेश जंग को 30-40 लोगों का गैंग बनाकर विधानसभा चुनाव में हरवाया. कांग्रेस उम्मीदवार को हरवाने वाला व्यक्ति यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है, ये शर्म की बात है. यहां ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ लंबे से मोर्चा खोला था. इसके बाद सुक्खू को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था.