नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि वह कुछ समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. जो पेंशन मिलती है, उससे घर का गुजारा तक नहीं चल रहा है. ऐसे कुछ शब्द एक कागज पर लिखकर मिल्कफेड से सेवानिवृत कर्मी अजीत सिंह ने फंदा लगा लिया.
जानकारी के मुताबिक अजीत सिंह ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया और खुद कमरे में रोशनदान से कपड़ा बांधकर फंदा लगाया. इस बीच अजीत ने एक सुसाइड नोट में चंद शब्द लिखे. देर शाम परिवार के सदस्यों ने देखा कि अजीत सिंह फंदे पर झूल रहा है, तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. परिवार के सदस्यों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोला. तब तक अजीत सिंह दम तोड़ चुका था.
सूचना मिलने के बाद नाहन पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. नाहन पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- COVID-19 UPDATE: रविवार को कोरोना के 3 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 55