नाहन: हिमाचल-हरियाणा की सीमा के साथ लगते पलहोड़ी गांव में एसआईयू टीम ने एक घर पर छापेमारी की. जहां पर एक व्यक्ति को पुलिस ने 50 ग्राम स्मैक व 10,86,900 रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा के साथ लगते सीमावर्ती गांव पलहोड़ी में एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार करता है.
सूचना मिलने के बाद एसआईयू टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. काफी समय तक एसआईयू टीम व्यक्ति की रेकी करती रही. सूचना के आधार पर टीम ने दीन पलहोड़ी तहसील पांवटा साहिब के निवासी दीन मोहम्मद के घर पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम ने जब घर की तलाशी ली, तो कमरे से 50 ग्राम स्मैक बरामद की. साथ ही कमरे एक बैग में रखे गए 10,86,900 रुपए नकद बरामद किए.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि एसआईयू की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर 50 ग्राम स्मैक और 10 लाख रुपए से अधिक नकदी बरामद की है. आरोपी से इस मामले में कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी दीन मोहम्मद पिछले काफी समय से पड़ोसी राज्य हरियाणा में नशे का धंधा करता आ रहा था. हरियाणा पुलिस भी इस नशा तस्कर को दबोचने के लिए तलाश में थी. जिले की एसआईयू टीम भी लगातार व्यक्ति की रेकी कर रही थी. इसी बीच सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने घर पर दबिश दी और नशे का यह आरोपी धरा गया. जिले में स्मैक की अब तक की यह सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कालाअंब कत्था इकाई में दबिश, GST भौतिक सत्यापन में विभागीय टीम को मिली भिन्नता