नाहन: काला अंब पुलिस थाना के अंतर्गत मोगीनंद के समीप डीडा के जंगल में बुधवार शाम बरामद हुए नरकंकाल की शिनाख्त को लेकर पुलिस तेजी से जांच कर रही है. घटनास्थल से अगस्त माह से लापता एक युवक का जो पहचान पत्र मिला है, उसके आधार पर संबंधित युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया है.
साथ ही उनके सैंपल लेकर डीएनए के लिए भेजे जाएंगे. वहीं, पुलिस ने इस मामले में फोरेसिंक टीम की भी मदद मांगी है. बताया जा रहा कि फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का दौरा कर सकती है. वहीं, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे इस संबंध में सूचना मिली थी, तुरंत मौके पर एसएचओ कालाअंब की टीम ने दौरा किया. घटनास्थल को पुलिस ने रिजर्व कर लिया है.
अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि नर कंकाल की शिखाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि लापता युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी, उनके भी सैंपल लेकर डीएनए के लिए भेजे जाएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मौत के कारणों का भी खुलासा हो सकेगा.
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से पुलिस को एक पेड़ पर रस्सी की एक गांठ भी मिली है. फिलहाल आशंका यह भी जताई जा रही है कि यह नर कंकाल अगस्त माह से लापता युवक का हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच व डीएनए रिपोर्ट के आधार पर ही यह खुलासा हो पाएगा कि यह नरकंकाल किसका है, फिलहाल पुलिस इस संबंध में तेजी से जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: मेडिकल कॉलेज चंबा की पैथोलॉजी लैब में डॉक्टर्स की तैनाती, नहीं जाना पड़ेगा आईजीएमसी-टांडा