पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में देहरादून चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 707 पर राहगिरों को जानकारी देने वाला बोर्ड कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है, लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं.
बता दें कि रोजाना हजारों की तादात में छोटे-बड़े वाहन यहां से होकर गुजरते हैं, ऐसे में बोर्ड के गिरने से कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है. बोर्ड काफी हद तक सड़क की ओर छुक गया है, जिसपर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. समय रहते अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया बोर्ड के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कार ने रहागीर को मारी टक्कर, घायल हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
सिरमौर बस सोसायटी के प्रधान अवनीश ने बताया कि अधिकारियों को इस समस्या के विषय में सूचित कर दिया गया है, जल्द ही इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.