ETV Bharat / state

महिला मोर्चा सिरमौर ने PM मोदी के जन्मदिन पर बांटे फल, 20 सितंबर तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताह - फल वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर महिला मोर्चा ने पांवटा सिविल अस्पताल में मरीजों और बस्तियों में लोगों में फल बांटे. साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन लोगों का हालचाल पूछा गया.

Mahila Morcha Sirmaur
महिला मोर्चा सिरमौर
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:43 PM IST

पांवटा साहिब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर महिला मोर्चा ने पांवटा सिविल अस्पताल में मरीजों और बस्तियों में लोगों में फल बांटे. इस दौरान पांवटा सिविल अस्पताल के अलावा अंबेडकर कॉलोनी, गोयल कॉलोनी, मद्रासी कॉलोनी, पुरुवाला, काशीपुर, शिवपुर, वार्ड 9 बद्रीपुर आदि जगहों में लोगों में फल वितरित किए गए.

पांवटा मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पांवटा साहिब में विशेष आयोजन किए गए थे. पहले पांवटा साहिब में सफाई अभियान चलाया गया. पावटा के कई वार्डो की सफाई की गई और लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक किया गया.

अरविंद गुप्ता ने कहा कि महिला मोर्चा की टीम के साथ मिलकर सिविल अस्पताल में फल बांटे गए. साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन लोगों का हालचाल पूछा गया.

वीडियो

वहीं, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने कहा कि 70 गरीब परिवारों को फल बांटे गए. महिला मोर्चा की टीम अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को फल बांट रही है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में जाकर गरीबों की मदद कर रही हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों में फलों को वितरित करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: सेवा सप्ताह के रूप में PM मोदी का जन्मदिन मना रही BJP, गरीब परिवारों को बांटे जाएंगे फल

पांवटा साहिब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर महिला मोर्चा ने पांवटा सिविल अस्पताल में मरीजों और बस्तियों में लोगों में फल बांटे. इस दौरान पांवटा सिविल अस्पताल के अलावा अंबेडकर कॉलोनी, गोयल कॉलोनी, मद्रासी कॉलोनी, पुरुवाला, काशीपुर, शिवपुर, वार्ड 9 बद्रीपुर आदि जगहों में लोगों में फल वितरित किए गए.

पांवटा मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पांवटा साहिब में विशेष आयोजन किए गए थे. पहले पांवटा साहिब में सफाई अभियान चलाया गया. पावटा के कई वार्डो की सफाई की गई और लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक किया गया.

अरविंद गुप्ता ने कहा कि महिला मोर्चा की टीम के साथ मिलकर सिविल अस्पताल में फल बांटे गए. साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन लोगों का हालचाल पूछा गया.

वीडियो

वहीं, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी वर्मा ने कहा कि 70 गरीब परिवारों को फल बांटे गए. महिला मोर्चा की टीम अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को फल बांट रही है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में जाकर गरीबों की मदद कर रही हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों में फलों को वितरित करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: सेवा सप्ताह के रूप में PM मोदी का जन्मदिन मना रही BJP, गरीब परिवारों को बांटे जाएंगे फल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.