ETV Bharat / state

सिरमौर के किलौड़ गांव में 6 महीने से उठाऊ पेयजल योजना ठप, लोगों की फसलें बर्बादी की कगार पर - प्रशासन की अनदेखी से परेशान

सिरमौर का किलौड़ गांव जहां के किसान अपनी फसलों के लिए परेशान हो रहे हैं. हर जगह गेहूं की फसल पैदा होना शुरू हो गया है, जबकि किलौड़ के लोगों ने अभी तक बिजाई भी नहीं की है. कारण है कि खेतों के लिए पानी ना मिलना. पिछले 6 महीनों से उठाऊ पेयजल योजना ठप हो चुकी है.

सिरमौर के किलौड़ गांव में 6 महीने से उठाऊ पेयजल योजना ठप
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:59 AM IST

सिरमौर: एक ओर केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद एक आ रही है किसानों को हर सुविधा पहुंचाने बात भी करती है पर धरातल की सच्चाई कहीं अलग है.

सिरमौर का किलौड़ गांव जहां के किसान अपनी फसलों के लिए परेशान हो रहे हैं. हर जगह गेहूं की फसल पैदा होना शुरू हो गई है, जबकि किलौड़ के लोगों ने अभी तक बिजाई भी नहीं की है. कारण है कि खेतों के लिए पानी ना मिलना. पिछले 6 महीनों से उठाऊ पेयजल योजना ठप हो चुकी है. किसानों को खुद के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो.

किसानों का कहना है कि यहां के किसान अदरक, गेहूं और मक्की जैसी फसलों पर निर्भर रहते हैं लेकिन बिना पानी के खेती सूख रही है. अदरक की फसल खराब होने की कगार पर है. किलोड़ के किसानों का कहना है कि जब इस योजना में पानी नहीं देना है तो कम से कम इस में ताले लगा दिए जाएं. नेताओं और प्रशासन की अनदेखी से परेशान हो चुके हैं.

मौके पर मौजूद ठेकेदार रमेश ने बताया कि पहुंच नदी में फलट आने के कारण सिंचाई की योजना बंद पड़ी है. सिंचाई योजना को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. डेढ़ 2 महीने देरी होने के कारण किसानों को अब फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. ठेकेदार रमेश ने कहा कि सिंचाई योजना जल्द शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- CM ने ऊना बस स्टैंड का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

सिरमौर: एक ओर केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद एक आ रही है किसानों को हर सुविधा पहुंचाने बात भी करती है पर धरातल की सच्चाई कहीं अलग है.

सिरमौर का किलौड़ गांव जहां के किसान अपनी फसलों के लिए परेशान हो रहे हैं. हर जगह गेहूं की फसल पैदा होना शुरू हो गई है, जबकि किलौड़ के लोगों ने अभी तक बिजाई भी नहीं की है. कारण है कि खेतों के लिए पानी ना मिलना. पिछले 6 महीनों से उठाऊ पेयजल योजना ठप हो चुकी है. किसानों को खुद के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो.

किसानों का कहना है कि यहां के किसान अदरक, गेहूं और मक्की जैसी फसलों पर निर्भर रहते हैं लेकिन बिना पानी के खेती सूख रही है. अदरक की फसल खराब होने की कगार पर है. किलोड़ के किसानों का कहना है कि जब इस योजना में पानी नहीं देना है तो कम से कम इस में ताले लगा दिए जाएं. नेताओं और प्रशासन की अनदेखी से परेशान हो चुके हैं.

मौके पर मौजूद ठेकेदार रमेश ने बताया कि पहुंच नदी में फलट आने के कारण सिंचाई की योजना बंद पड़ी है. सिंचाई योजना को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. डेढ़ 2 महीने देरी होने के कारण किसानों को अब फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. ठेकेदार रमेश ने कहा कि सिंचाई योजना जल्द शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- CM ने ऊना बस स्टैंड का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Intro:
सरकार द्वारा किसानों को सुविधाएं देने वाली योजनाएं सारी फैल
पानी नहीं दिया तो नहीं देंगे वोट
जब योजनाएं नहीं चलानी है तो कम से कम ऑफिसर में ताले लगाने चाहिए
किसान अपनी अदरक और गेहूं की फसल के लिए परेशानBody:
एक और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद एक आ रही है किसानों को हर सुविधा पहुंचाने बात भी करती है पर धरातल की सच्चाई से हम आपको आज रूबरू कराते हैं सिरमोर का किलौड गांव जहां के किसान अपनी फसलों के लिए परेशान हो रहे हैं हर जगह गेहूं की फसल पैदा होना शुरू हो गया है जबकि किलौड के लोगों ने अभी तक बिजाई भी नहीं की है कारण है कि खेतों के लिए पानी ना मिलना पिछले 6 महीनों से उठाओ पेयजल योजना ठप हो चुकी है किसानों को खुद के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में खेतों की सिंचाई कैसे करें प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं

किसानों का कहना है कि यहां के किसान अदरक और गेहूं मक्की इत्यादि पर निर्भर रहते हैं पर बिना पानी के खेती सूख रही है अदरक खराब होने की कगार पर है हर जगह क्योंकि बिजाई शुरू कर दी है लेकिन यहां पर अभी तक बीजना में शुरू होने किया है आईपीएच विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं

बाइट टीटू पुंडीर

सब्र का बांध अब किसानों का टूट गया है जिसके भरोसे दो वक्त की रोटी खाते हैं वहीं फसल अब खराब हो चुकी है किलोड किसानों ने बताया कि यहां के नेता वोट मांग कर दोबारा शक्ल नहीं दिखाते नेताओं को शर्म नहीं आ रही है कि किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है बुजुर्गों को आज भी दीपू का राशन पीटपट धोकर लाना पड़ रहा है जब इस योजना में पानी नहीं देना है तो कम से कम इस में ताले लगा दिए जाए नेताओं और प्रशासन की अनदेखी से परेशान हो चुके हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं किसानों को भगवान के भरोसे ही अपनी फसलें उगानी पड़ेगी अगर नेताओं का यही रवैया रहा ग्रामीण किसानों को परेशान कर रहा है बुद्धि जीवन यह भी कह दिया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस बार नेताओं को वोट भी नहीं मिलेंगे

बाइट बुद्धि जीव

हालांकि मौके पर मौजूद ठेकेदार ने बताया कि पहुंच नदी में फलट आने के कारण सिंचाई की योजना बंद पड़ी है सिंचाई योजना को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है डेढ़ 2 महीने देरी होने के कारण किसानों को अब फसलों में काफी नुकसान हो सकता है सिंचाई योजना जल्द शुरू कर दी जाएगी।

बाइट रमेश ठेकेदार

Conclusion:समय रहते अगर किसानों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो किसानों की इस वर्ष की फसल बर्बाद हो सकती है गेहूं की फसल की समय से बिजाई न होने के कारण इस फसल का भी बहुत बड़ा नुकसान किसानों को हो सकता है प्रशासन को जल्दी से पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और किसानों के हित के लिए कार्य भी करना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.