ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ शहीद रामदास को दी गई अंतिम विदाई, 27 बटालियन में थे तैनात - हिमाचल न्यूज

25 फरवरी को असम में हार्ट अटैक में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान रामदास को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

डिजाइन फोटा
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 8:04 AM IST

नाहन: 25 फरवरी को असम में हार्ट अटैक में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान रामदास को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

design photo
डिजाइन फोटा

बता दें कि एसएसबी में तैनात राजगढ़ उपमंडल के रासूमंदिर के धारटू खाड़ी निवासी हेड कॉन्स्टेबल रामदास 27वीं बटालियन में रामदास हवली असम में तैनात थे और देश सेवा में उन्हें 21 वर्ष हो चुके थे. 25 फरवरी को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. गुरुवार शाम जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी.

नाहन: 25 फरवरी को असम में हार्ट अटैक में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान रामदास को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

design photo
डिजाइन फोटा

बता दें कि एसएसबी में तैनात राजगढ़ उपमंडल के रासूमंदिर के धारटू खाड़ी निवासी हेड कॉन्स्टेबल रामदास 27वीं बटालियन में रामदास हवली असम में तैनात थे और देश सेवा में उन्हें 21 वर्ष हो चुके थे. 25 फरवरी को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. गुरुवार शाम जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी.

Video & Photo Send WhatsAPP 

एसएसबी जवान पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई 
नाहन। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 42 वषीय जवान रामदास को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। एसएसबी में तैनात राजगढ़ उपमंडल के रासूमांदिर के धारटू खाड़ी गांव के जवान हैडकांस्टेबल रामदास असम में तैनात थे, जहां 25 फरवरी को हार्टअटैक से उनका निधन हो गया। बीती शाम जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। वीरवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान को सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि बतौर हैड कांस्टेबल सीमा सुरक्षा बल की 27वीं बटालियन में रामदास हवली असम में तैनात थे। देश सेवा में उन्हें 21 वर्ष हो चुके थे। देर शाम जब तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो गई। जवान के निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उधर पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप ने भी जवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.