ETV Bharat / state

कंपनी द्वारा NH 707 पर ब्लास्ट कराने की वजह से मार्ग ठप, पैदल चलने को मजबूर लोग - Landslide in Paonta

हिमाचल प्रदेश के पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर एक बार फिर कंपनी की लापरवाही की बजह से सड़क बंद हो गई है. कंपनी द्वारा भारी ब्लास्ट कराने की वजह से पहाड़ मार्ग पर दरक गया हैं. ऐसे में लोगों में कंपनी के खिलाफ काफी रोष है. पढ़ें पूरी खबर...

कंपनी द्वारा NH 707 पर ब्लास्ट कराने की वजह से मार्ग ठप.
कंपनी द्वारा NH 707 पर ब्लास्ट कराने की वजह से मार्ग ठप.
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:11 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर निर्माण कार्य कर रही कंपनियों की लापरवाही दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं अब सड़क खुदाई के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खतरा उत्पन्न हो गया है. दरअसल एनएच 707 पर आए दिन निर्माण कंपनियों द्वारा किए जा रहे भारी ब्लास्ट जनता और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. भारी ब्लास्ट के कारण लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए कई घंटो बंद हो जाता है.

लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे कई बार प्रशासन और सरकार से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके नेशनल हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर भारी ब्लास्ट किए जाते हैं, जिसका खामियाजा लोगों कों भुगतना पड़ता है. देर रात को भी नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनी द्वारा शिलाई सड़क मार्ग निर्माण के लिए भारी ब्लास्टिंग किया गया. ब्लास्ट इतना तेज था की पूरा पहाड़ ही दरक गया और नेशनल हाईवे बंद हो गया. ऐसे में अब चिलचिलाती धूप में लोगों को कई किलोमीटर का सफर अब पैदल ही तय करना पड़ रहा है. इसको लेकर जहां स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी शिकायत की और कहा की नेशनल हाईवे के निर्माण में जो कंपनी लगी है वह नियमों को ताक पर रखकर ब्लास्ट कर रहे हैं.

जबकि, सरकार और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक कोई भी काम ब्लास्ट के बिना भी किया जा सकता है. क्योंकि भारी ब्लास्ट की वजह से अंदर से जमीन हिल जाती है और ऐसे में अक्सर पहाड़ी दरकने का खतरा और बढ़ जाता है. लेकिन इन निर्माण कंपनियों के लिए सरकार के कोर्ट के नियम मायने नहीं रखते. वहीं, एसडीएम शिलाई से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क लगभग दोपहर 2 बजे तक खोल दी जाएगी. काम कर रही कंपनियां पोकलैंड मशीनों से सड़क खोलने का युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में आई गिरावट

पांवटा साहिब: पांवटा शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर निर्माण कार्य कर रही कंपनियों की लापरवाही दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं अब सड़क खुदाई के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खतरा उत्पन्न हो गया है. दरअसल एनएच 707 पर आए दिन निर्माण कंपनियों द्वारा किए जा रहे भारी ब्लास्ट जनता और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. भारी ब्लास्ट के कारण लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए कई घंटो बंद हो जाता है.

लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर वे कई बार प्रशासन और सरकार से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके नेशनल हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर भारी ब्लास्ट किए जाते हैं, जिसका खामियाजा लोगों कों भुगतना पड़ता है. देर रात को भी नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनी द्वारा शिलाई सड़क मार्ग निर्माण के लिए भारी ब्लास्टिंग किया गया. ब्लास्ट इतना तेज था की पूरा पहाड़ ही दरक गया और नेशनल हाईवे बंद हो गया. ऐसे में अब चिलचिलाती धूप में लोगों को कई किलोमीटर का सफर अब पैदल ही तय करना पड़ रहा है. इसको लेकर जहां स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी शिकायत की और कहा की नेशनल हाईवे के निर्माण में जो कंपनी लगी है वह नियमों को ताक पर रखकर ब्लास्ट कर रहे हैं.

जबकि, सरकार और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक कोई भी काम ब्लास्ट के बिना भी किया जा सकता है. क्योंकि भारी ब्लास्ट की वजह से अंदर से जमीन हिल जाती है और ऐसे में अक्सर पहाड़ी दरकने का खतरा और बढ़ जाता है. लेकिन इन निर्माण कंपनियों के लिए सरकार के कोर्ट के नियम मायने नहीं रखते. वहीं, एसडीएम शिलाई से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क लगभग दोपहर 2 बजे तक खोल दी जाएगी. काम कर रही कंपनियां पोकलैंड मशीनों से सड़क खोलने का युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में आई गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.