पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बस स्टैंड का निर्माण कार्य काफी जोरों से चल रहा है. इन दिनों पांवटा साहिब के बस स्टैंड पर टाइल बिछाई जा रही हैं. जिस वजह से बस स्टैंड के अंदर बसों की आवाजाही बंद हो गई है.
जिला उपायुक्त ने सभी निजी और एचआरटीसी बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड के लिए देई साहिबा मंदिर के पास जगह निर्धारित की है. इस अस्थाई बस स्टैंड पर प्रशासन की ओर से शौचालय और बिजली का प्रबंध ना होने की वजह से रात के समय महिला यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
महिला यात्रियों को बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर अंधेरे में खड़ा होना पड़ रहा है. गौरतलब है कि इस अस्थाई बस स्टैंड से रोजाना करीब 300 तक रोजाना बसों की आवाजाही होती है. अस्थाई बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां शौचालय की सुविधा ना होने की वजह से लोग खुले में शौच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मनाली में पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, विंटर स्पोर्टस का आनंद ले रहे सैलानी
एसडीएम केएल वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता तुरंत अस्थाई बस स्टैंड पर नगर परिषद की सहायता से बिजली का प्रबंध करने को कहा गया है.