नाहन: पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. नाहन के चूड़न गांव में किसानों को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने जहां कृषि विधेयकों को लेकर अन्नदाताओं से एकजुट होने का आहवान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे-जैसे प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है, वैसे-वैसे देश में समस्याएं भी बढ़ रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी दाढ़ी को कटवा दें, क्योंकि जैसे-जैसे उनकी दाड़ी बढ़ेगी, वैसे-वैसे देश की समस्याएं भी बढ़ने वाली हैं. साथ-साथ कहीं ऐसा न हो कि प्रधानमंत्री की दाढ़ी इतनी बढ़ जाए और कल को वह बोले कि अब तो यह देश उनसे चलता नहीं, दाढ़ी तो हैं और कमंडल उठाता हूं और कहीं सन्यास लेकर हिमालय पर्वत पर चले जाएं.
कुलदीप राठौर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार सहित बीजेपी नेताओं की झूठी बातों में नहीं आना है. इनके लच्छेदार भाषणों में नहीं आना है. आज मिलकर सभी को संघर्ष करना है. उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी एकजुट हो जाएं और सरकार पर दबाव बनाना है कि कृषि विधेयकों को लेकर जो काला कानून लाया गया है, उसे वापिस लिया जाए.
बता दें कि पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने सोमवार से कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदेश भर में किसानों को जागरूक करने के लिए अपना दौरा शुरू किया है, जिसकी शुरूआत उन्होंने सिरमौर जिला से की है और कृषि विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
ये भी पढ़ें: जो कार्यक्रम ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगा उसे ही पार्टी का कार्यक्रम माना जाएगा: कुलदीप राठौर