नाहन: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी (Himachal Pradesh Cricket Academy) द्वारा संचालित की जा रही सराहां क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी कनिष्का भारद्वाज का चयन हिमाचल प्रदेश की अंडर-15 लड़कियों की टीम के लिए हुआ (Under 15 Girls Himachal team) है. 8वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही कनिष्का के हिमाचल की टीम में चयन से अकादमी व अभिभावकों में खुशी का माहौल है. बेहतरीन तरीके से तेज गेंदबाज के साथ-साथ कनिष्का बल्लेबाजी में भी निपुण हैं. ऑल राउंडर खिलाड़ी कनिष्का का चयन ऊना में आयोजित हुए ट्रायल के माध्यम से हुआ है.
बता दें कि गल्र्स अंडर-15 इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई की ओर से पहली बार करवाया जा रहा है. इस टूनामेंट में हिमाचल की टीम अपना पहला मैच बंगलुरू में 26 दिसंबर को त्रिपुरा के साथ खेलेगी. दूसरा मैच 28 दिसंबर को उत्तराखंड, 30 दिसंबर को तीसरा मैच तमिलनाडु व चौथा मैच 1 जनवरी को बंगाल के साथ होगा. वहीं पांचवां मैच विदर्भ के साथ खेला जाएगा. वहीं, कनिष्का ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित कोच सुरेंद्र ठाकुर व एसिस्टेंट कोच सुरेश कुमार को दिया है.
सुरेंद्र ठाकुर व सुरेश कुमार ने बताया कि मिशन 70 के तहत एचपीसीए ने सराहां में भी क्रिकेट अकादमी खोली. ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को कुशल नेतृत्व में क्रि जगत में अपनी पहचान दिलाना ही इस मिशन का मकसद था. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, सचिव राजेंद्र बब्बी, हेड कोच दीपक ठाकुर व एमपी शर्मा का भी आभार व्यक्त किया हैं. जिन्होंने समय-समय पर सराहां क्रिकेट अकादमी को अपना योगदान दिया है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में 3 साल में 1123 रेप के मामले दर्ज, 48.5% मामलों में अपनों ने किया रिश्तों को तार-तार