नाहन: वन हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं और सरकार भी लगातार लोगों से इनकी रक्षा करने की अपील करती आ रही है. इसी से प्रोत्साहित होकर कुछ ग्रामीणों के बेहतरीन सामूहिक प्रयास भी देखने को मिला है. दरअसल नाहन विधानसभा क्षेत्र की बनकलां पंचायत के भूड़पुर गांव में जेबीटी अध्यापक दलबीर सिंह ने सरकार की ओर से की जा रही वनों की रक्षा के आह्वान से प्रेरणा लेकर घर के साथ लगते जंगल को सुधारने का कार्य किया है.
दलबीर सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र में करीब 3-4 बिस्वा उपेक्षित पड़े वन को शानदार उपवन में तब्दील कर दिया. इस स्थान को साफ-सुथरा करके इसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय व डेकोरेटिव पौधों को लगाया गया है. अब सभी ग्रामवासी खुद इसमें श्रमदान करने के साथ-साथ इनकी देखरेख भी करते हैं. आज यह जंगल का छोटा सा हिस्सा एक आकर्षक उपवन में तब्दील हो चुका है. इसमें खड़े बड़े पेड़ों की भी ये लोग सुरक्षा करते हैं. आज यह स्थान गांव का एक आकर्षक स्थान बन गया है. अन्य गांव से भी लोग इस उपवन को देखने पहुंचते हैं. गांव वालों के सामूहिक प्रयास से यह वन का एक हिस्सा अब बहुत सुंदर बन गया है. अब यह लोगों के लिए एक प्रेरणा भी बन रहा है.
भुड़पुर गांव के दलबीर सिंह ने बताया कि उनके घर के साथ जंगल का एक हिस्सा खस्ता हाल में था, तो उनके परिवार व ग्रामीणों ने इसे सुंदर बनाने का निर्णय लिया और आज यह स्थान अत्यंत सुंदर बन गया है. वहीं क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों ने भी बताया कि वह सब लोग यहां आते हैं और इसमें कार्य करते हैं, जिससे उन्हें बहुत आनंद की प्राप्ति होती है. सभी के सामूहिक प्रयास से आज यह जंगल सुंदर उपवन बन गया है.
उधर, ग्रामीणों के इस प्रयास की जिला प्रशासन ने भी सराहना की है. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि दलबीर सिंह ने एक अच्छा कार्य किया है और उनसे प्रेरणा लेकर सभी ग्रामीण इस जंगल के एक हिस्से को सुंदर बनाने में लगे हैं, जो एक अच्छा कदम है. कुल मिलाकर भूड़पुर गांव का यह प्रयास अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरणा दे रहा है कि वनों को संरक्षित कर इन्हें इस तरह से आकर्षित करने के साथ-साथ घूमने के लिए भी स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ऊना में गरजे पूर्व CM धूमल, बोले: 3 महीने में ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता