पांवटा साहिब/सिरमौर: पांवटा साहिब के गोरखुवाला में जनमंच क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने की.
कुल 20 शिकायतें दर्ज
जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने लोगों की समस्याओं को सुना. जनमंच में नेशनल हाईवे की खस्ता हालत का मुद्दा खूब गूंजा. मौके पर सबसे अधिक शिकायतें जल शक्ति विभाग की पाई गई. इस बार जनमंच में कुल 20 शिकायतें दर्ज की गई.
अधिकारियों को उपाध्यक्ष ने दी चेतावनी
उपाध्यक्ष हंसराज ने अधिकारियों को कहा कि वह अपने स्तर पर ही शिकायतों का निपटारा करें. अगर बार-बार जनमंच के माध्यम से एक ही शिकायत आती रही तो वह उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जनमंच के दौरान जिला उपायुक्त आरके परुथी, पुलिस अधीक्षक कुशाल चंद शर्मा और अन्य विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें: ग्रामीणों को 5-6 महीनों से नहीं मिल रहे दूध के पैसे, जनमंच में मुद्दा उठाने पर मंत्री दिए निर्देश