श्री रेणुका जी: 7 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने देव पालकियों को कंधा देकर उन्हें रवाना किया. इस दौरान रेणुका जी के विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे.
इस बार कोरोना के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेले का आयोजन किया गया था. जिसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष एसओपी जारी की गई थी. मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे.
2500 श्रद्धालु रेणुका जी पहुंचे
डीसी डॉ. आरके परुथी ने कहा कि मेले के दौरान करीब 2500 श्रद्धालु रेणुका जी पहुंचे और सभी ने प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सहयोग किया. डीसी ने मेले में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द कोरोना से निजात मिलेगी और अगले वर्ष मेला परंपरा अनुसार ही धूमधाम के साथ मनाया जाए.
वहीं, स्थानीय विधायक विनय कुमार ने कहा की कोविड-19 मद्देनजर जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए बेहतर इंतजाम किए थे. विधायक विनय कुमार ने भी मेले में सहयोग के लिए और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया.
विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया
विधायक विनय कुमार ने कहा की कोविड-19 मद्देनजर जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए बेहतर इंतजाम किए थे. विधायक विनय कुमार ने भी मेले में सहयोग के लिए और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया.