ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले का हुआ शुभारंभ, मां से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. भगवान परशुराम देवता अपनी मां से मिलने रेणुका जी पहुंचे. इस बार मेले में केवल रस्में ही निभाई गई. लोगों ने लाइन में खड़े होकर भगवान को माथा टेका. एसओपी के तहत सारे इंतजाम किए गए थे. अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में हर साल 4 पालकियां मेले में आती है.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला
अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:25 PM IST

श्री रेणुका जी: अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. हर साल की तरह इस साल भी भगवान परशुराम देवता अपनी मां से मिलने रेणुका जी पहुंचे. इस बार मेले में केवल रस्में ही निभाई गई. हर साल पालकी को कंधा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आते हैं, लेकिन इस बार यह परंपरा कोरोना के कारण नहीं निभाई गई. मेले में गिरी नदी के तट पर राजपरिवार की ओर से पालकी का स्वागत किया जाता है, लेकिन इस बार स्वागत में भी सिर्फ रस्में ही निभाई गई और देवताओं की शोभायात्रा भी नहीं निकाली गई.

एसओपी का किया गया पालन

देवताओं की पालकियों को स्कूल ग्राउंड के मैदान में भी नहीं लाया गया. जम्मू कोटि से भगवान परशुराम चांदी की पालकी में लाए गए. गिरी नदी के दूसरे छोर पर पालकी को लाया गया और वहां सरकार की ओर से जारी एसओपी के तहत सारे इंतजाम किए गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. 2 फुट के फासले पर कुर्सियां लगाई गई थी. लोगों ने लाइन में खड़े होकर भगवान को माथा टेका और उसके बाद परशुराम की पालकी को गाड़ी से रेणुका विकास बोर्ड में लाया गया.

भगवान परशुराम की पालकी
भगवान परशुराम की पालकी

गांव के मंडला से नहीं आई पालकी

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में हर साल 4 पालकियां मेले में आती हैं. जम्मू कोटी, कटाह मंडलाह से शिरगुल व शिलाई के मासु च्योग से भगवान परशुराम की पालकी गाड़ियों में लाई गई. गांव के मंडला से इस बार भगवान परशुराम की पालकी नहीं आई. लोगों ने लाइनों में रेणुका विकास बोर्ड के सामने देव पालकियों में माथा टेका. 65 साल के बुजुर्ग व बच्चों को पालकी में माथा टेकने को मना किया गया था. दोपहर 1:30 बजे डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी व रेणुका जी विधायक विनय कुमार की ओर से भगवान परशुराम देव की पालकी को कंधा देकर विधिवत रेणुका मंदिर के लिए रवाना किया गया.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला
अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान डीसी सिरमौर आरके परुथी, एसडीएम रजनीश चौहान, एसपी खुशहाल चंद, डीएसपी शक्ति सिंह, तहसीलदार चेतन चौहान, रेणुका जी विधायक विनय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

श्री रेणुका जी: अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. हर साल की तरह इस साल भी भगवान परशुराम देवता अपनी मां से मिलने रेणुका जी पहुंचे. इस बार मेले में केवल रस्में ही निभाई गई. हर साल पालकी को कंधा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आते हैं, लेकिन इस बार यह परंपरा कोरोना के कारण नहीं निभाई गई. मेले में गिरी नदी के तट पर राजपरिवार की ओर से पालकी का स्वागत किया जाता है, लेकिन इस बार स्वागत में भी सिर्फ रस्में ही निभाई गई और देवताओं की शोभायात्रा भी नहीं निकाली गई.

एसओपी का किया गया पालन

देवताओं की पालकियों को स्कूल ग्राउंड के मैदान में भी नहीं लाया गया. जम्मू कोटि से भगवान परशुराम चांदी की पालकी में लाए गए. गिरी नदी के दूसरे छोर पर पालकी को लाया गया और वहां सरकार की ओर से जारी एसओपी के तहत सारे इंतजाम किए गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. 2 फुट के फासले पर कुर्सियां लगाई गई थी. लोगों ने लाइन में खड़े होकर भगवान को माथा टेका और उसके बाद परशुराम की पालकी को गाड़ी से रेणुका विकास बोर्ड में लाया गया.

भगवान परशुराम की पालकी
भगवान परशुराम की पालकी

गांव के मंडला से नहीं आई पालकी

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में हर साल 4 पालकियां मेले में आती हैं. जम्मू कोटी, कटाह मंडलाह से शिरगुल व शिलाई के मासु च्योग से भगवान परशुराम की पालकी गाड़ियों में लाई गई. गांव के मंडला से इस बार भगवान परशुराम की पालकी नहीं आई. लोगों ने लाइनों में रेणुका विकास बोर्ड के सामने देव पालकियों में माथा टेका. 65 साल के बुजुर्ग व बच्चों को पालकी में माथा टेकने को मना किया गया था. दोपहर 1:30 बजे डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी व रेणुका जी विधायक विनय कुमार की ओर से भगवान परशुराम देव की पालकी को कंधा देकर विधिवत रेणुका मंदिर के लिए रवाना किया गया.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला
अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान डीसी सिरमौर आरके परुथी, एसडीएम रजनीश चौहान, एसपी खुशहाल चंद, डीएसपी शक्ति सिंह, तहसीलदार चेतन चौहान, रेणुका जी विधायक विनय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.